नौ दिन से लापता स्टूडेंट का शव कोटा के गरडिया महादेव मंदिर इलाके में मिला है। वह टेस्ट देने के लिए बोलकर हॉस्टल से कोचिंग के लिए निकला था। शव चट्टान पर 2 पेड़ों के बीच में अटका हुआ है। परिवार के 40 से 50 लोग और निगम की गोताखोर टीम लगातार स्टूडेंट को तलाश रही थी। सिटी एसपी अमृता दुहन ने बताया कि सोमवार को जवाहरनगर SHO ने थाने व पुलिस लाइन की टीम के साथ गरडिया में सुबह से ही जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया था। स्टूडेंट के परिजन भी साथ में तलाश रहे थे।